बिहार चुनाव 2020 को लेकर चल रही रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और ओवैसी पर बड़ा हमला बोल दिया है। योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि इस समय राहुल गांधी और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं… क्या इन दोनों से देश के हितों की कल्पना की जा सकती है?
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी सवाल किया कि – क्या यह दोनों नेता देश का हित करेंगे? उन्होंने आगे बताया कि यह दोनों कभी भी देश के हित के बारे में नहीं सोच सकते हैं। देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो, उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?
यही नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में चुनावी रैली को लेकर बीजी तल रहे हैं। राजनाथ सिंह ने बिहार के कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 25 लाख लोग आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। और तो और आगे वह यह कहते हैं कि एक दिन ऐसा आएगा जब राज्य के सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे।
बताते चलें कि इसके अलावा राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि – ‘लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है। अब ना पंजा चलेगा और ना उनका कोई खेल चलेगा…’ वहीं, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार में रैली के दौरान यह बात कही थी कि 2014 से पहले कोई अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करता था।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.