बिहार में जहां एक तरफ जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है तो वहीं, भाजपा के लिए बार फिर बुरी खबर सामने आ गई है। पार्टी के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभी उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कोविड-19 की चपेट में आने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि – ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं। पिछले दो दिनों से मेरे शरीर का तापमान हल्का ज्यादा था। बेहतर निगरानी के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। फेफड़ों का सीटी स्कैन सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आऊंगा।’
बतातें चलें कि सुशील कुमार मोदी से पहले देर रात भाजपा के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, उनके वायरस की चपेट में आने के बाद राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडेय क्वारंटीन हो गए थे। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि हो गई है।
प्रिया की रिपोर्ट.