नोटा (NOTA) अर्थात ‘ऊपर में से कोई नहीं’ ( None of the above ) के पक्ष में मतदान करने वाले प्रबुद्ध जनों से निवेदन !
कृपया इस खाते में अपना मत डालकर अपने मूल्यवान मत को नष्ट न करें ! देश, प्रदेश और समाज के हित में किंचित श्रम करें और क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के विषय में पूरी सूचना एकत्र करें तथा मूल्यांकन कर उनमें से श्रेष्ठतम का चयन कर उसके पक्ष में मतदान करें ! ताकि समाज में, विशेष कर राजनैतिक दलों को, यह संदेश पहुँचे कि लोग सच्चे और अच्छे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं ! इससे, समाज और राजनीति के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले सच्चे और अच्छे व्यक्ति प्रत्याशी होने के विषय में विचार करेंगे ! भले वे प्रत्याशी आज चुने न जा सकें, किंतु उनके पक्ष में पड़े उल्लेखनीय मत उनका उत्साह-वर्द्धन करेंगे ! सभी मतदाताओं से निवेदन है कि अपेक्षाकृत सबसे योग्य प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें ! अपने जैसा अपना प्रतिनिधि चुनें ! वस्तुतः यह सदन के लिए, अपने क्षेत्र का एक योग्य प्रतिनिधि निर्वाचित करने का चुनाव है! यह दूसरी बात है कि इससे सरकारें भी चुनी जाती हैं! योग्य व्यक्तियों से बनने वाली सरकार ही, जनता की अपेक्षाओं को पूरा करती हुई, देश/ प्रदेश को उन्नति के शिखर तक ले जा सजती है और जन-मन का विश्वास प्राप्त कर सकती है ! घर की समृद्धि घर के सपूतों से संभव है, कपूतों से नहीं !
मतदान अवश्य करें! और वह योग्यतम के पक्ष में हो ! जनता केवल मतदाता बने ! राजनैतिक दल नहीं ! किसी व्यक्ति का चाकर नहीं ! सच का पक्षधर, किसी का पक्षपाती नहीं : डा अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन