लखनऊ 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ की एक आपात बैठक सुशील कुमार बच्चा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें डीपीसी ना होने एवं संयुक्त निदेशकस की तैनाती न की जाने की चर्चा हुई। परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा निदेशालय में अभी तक कर्मचारियों की डीपीसी नहीं हुई है जिसके कारण कर्मचारियों काफी आक्रोश है ।श्री बच्चा ने यह भी जानकारी दी कि निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा में वर्षों से संयुक्त निदेशक की तैनाती ना हो पाने से लेखा एवं लेखा परीक्षा संवर्ग के सेवा संबंधी मामले लगातार लंबित होते चले जा रहे हैं जिससे कर्मचारियों में काफी रोष पैदा हो रहा है। श्री बच्चा ने यह भी बताया कि सहायक लेखा अधिकारी के पद पर आज होने वाली डीपीसी भी अनावश्यक रूप से टाल दी गई है जिससे कर्मचारियों का दिन प्रतिदिन सेवा संबंधी नुकसान ही हो रहा है। परिसंघ ने इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य सचिव वित्त को लिखा है कि मामले को संज्ञान लेते हुए संयुक्त निदेशक की तैनाती कराने तथा सहायक लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नति कराने का अनुरोध किया है।बैठक संरक्षक सतीश कुमार पाण्डेय ,महामंत्री शरद शुक्ला ,सुरेश पाण्डेय ,दिलीप सक्सेना, बलदाऊ श्रीवास्तव हरीश चौधरी आदि शामिल हुए।
सौरभ निगम की रिपोर्ट.