प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे रणिंदर सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें मंगलवार को जालंधर स्थित ईडी दफ्तर में पेश होना होगा। रणिंदर सिंह पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम फेमा का कथित रूप से उल्लंघन करने का आरोप है। बता दें कि रणिंदर सिंह से साल 2016 में भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले में पूछताछ हो चुकी है।
15 साल पुराने मामले की जांच कर रहा आयकर विभाग
बता दें कि 15 साल पुराने इस मामले में आयकर विभाग जांच कर रहा था। आयकर विभाग इसको लेकर रणिंदर को कई नोटिस जारी कर चुका है। बताया जा रहा है कि तफ्तीश में आयकर विभाग को कई गड़बड़ियां मिलीं। आयकर विभाग की साल 2019-20 की असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
निखिल दुबे.