लालगंज को राष्ट्रीय स्तर का पहचान दिलवाऊंगा :- मिथिलेश सिंह वादा साथी और आपका फैसला (साफ) पार्टी के लालगंज के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार सिंह साथी ने लालगंज नगर के महाराणा प्रताप चौक के समीप साफ पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया,उद्घाटन के बाद मिथिलेश कुमार सिंह साथी ने कहा कि लालगंज की जनता मेरे पिछले 4 वर्षों के कार्यों,सेवाओं का मूल्यांकन की है और यह निर्णय ले चुकी है कि इस बार के लालगंज का विधायक मिथिलेश कुमार सिंह साथी ही होंगे,उन्होंने कहा कि लालगंज की जनता मौसमी नेताओं के स्वार्थ पूर्ण षड्यंत्र को समझ चुकी है इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी,साफ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह साथी ने कहा कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो मैं उनके हक के लिए बिहार असेंबली में जोरदार आवाज उठाऊंगा, उन्होंने कहा कि लालगंज में स्वास्थ्य,शिक्षा, रोजगार,भ्रष्टाचार तथा किसानों की बदहाली को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा और लालगंज को राष्ट्रीय स्तर का पहचान दिलवाऊंगा.
डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट.