भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी को बड़ी धमकी मिली है। दरअसल, एक रैली के दौरान यह बात बतायी कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले में आवाज उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि मनोज तिवारी इन दिनों बिहार में ही हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियां भी कर रहे हैं।
वहीं, गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे मनोज तिवारी ने यह कहा कि – ‘जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मुझसे कहा गया कि अगर अपनी आवाज उठाओगे तो गोली मार दी जाएगी…’
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि – ‘मैं कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन के साथियों से कहना चाहता हूं कि मैं बिहार के बच्चे के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के पीछे कांग्रेस का हाथ है…’
मनोज तिवारी की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई और कांग्रेस ने एफआईआर तक नहीं होने दिया। मनोज तिवारी ने तो इसे कांग्रेस का ‘पाप’ करार देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया जो सुशांत के हत्यारों को बचा रही थी।
बताते चलें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर मिला था। हालांकि पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन बाद में सीबीआई के हाथ में यह केस चला गया और बस तब से लगातार इस मामले की जांच आज भी जारी है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.