दशहरा के शुभ अवसर पर बिहार से बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि मुंगेर जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान ही झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 22 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विसर्जन में जमकर बवाल कटा और फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है है कि यह घटना 25 अक्टूबर की देर रात बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही घटी है। वहीं, 28 अक्टूबर को मुंगेर में मतदान होना है। और चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया हैं।
दूसरी ओर, मृतक के परिजनों का सीधा आरोप है कि गोली पुलिस ने ही चलाई है वहीं, पुलिस के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर पथराव किया और गोली चलाई। पुलिस के अनुसार इस झड़प में 17 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
आपकी जनकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में देखते हुए प्रशासन ने 26 अक्तूबर, सोमवार की शाम तक ही मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया गया था। पुलिस के अनुसार मुंगेर में पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर के मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशानस ने उन्हें कहा बस इस बात को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में कहा-सुनी हो गई और इतने में किसी ने फायरिंग कर डाली।
वहीं, पुलिस का कहना है कि गोली लगने से 18 वर्षीय अनुराग कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व 22 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
और तो और स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि पुलिस की फायरिंग में युवक की मौत हुई है। घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दीन दयाल चौक और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.