बिहार में चुनाव का आगमन हो गया है और लोगों में इसकी उत्सुकता साफ देखने को मिल रही है। पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार रैलिया पर रैलिया करते जा रहे हैं।
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने अब तक भागलपुर, मुजफ्फरपुर के बाद राजधानी पटना में अपनी रैली की है व साथ ही अपने भाषण के ज़रिए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पर एक शब्द भी नहीं कहा।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज तक कह डाला। पीएम मोदी ने कहा कि – ‘इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखिए क्या यह बिहार की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं…’
यही नहीं, प्रधानमंत्री ने एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार विकास की प्रगति पर आगे बढ़ता जा रहा है और साथ ही कुशासन से हटकर सुशासन के मार्ग पर भी चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने ठान लिया है कि राज्य को लूटने वालों को वह परास्त करेंगे।
इंतज़ार 10 नवंबर का है जब यह साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी होगी जय-जयकार और कौन करेगा राज ???
प्रिया की रिपोर्ट.