देश के बड़े दलित चिंतक और विद्वान राज किशोर पासवान के साथ कंट्री इनसाइड न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर डॉ संजीव सिंह ने फतुहा विधानसभा के कच्ची दरगाह, सबलपुर, फजामपुर सहित अनेक गांवों का डोर तो डोर दौरा किया. राज किशोर पासवान के चुनाव प्रतिनिधि शंकर पासवान ने दावा किया राज किशोर पासवान जी 50,000 से ज्यादा गरीबों से एक-एक कर मिल चुके हैं. शंकर पासवान ने दावा किया इस बार का विधानसभा चुनाव पटना की भाषा में चकाऊ होगा. इस बार निश्चित रूप से दलित चिंतक राज किशोर पासवान फतुहा विधानसभा से निर्वाचित होंगे और इतिहास के पन्नों में फतुहा विधानसभा का नाम दर्ज होगा. गांव भ्रमण के दौरान जब कंट्री इनसाइड न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने फतुहा विधानसभा के प्रत्याशी राज किशोर पासवान से जब पूछा आपने पूरे बिहार में फतुहा को क्यों चुना और आपने बहुजन मुक्ति पार्टी को ही क्यों चुना, जबकि आपका विचारधारा स्वदेशी जागरण मंच से जुड़ा रहा है. इस पर उनका स्पष्ट जवाब था देश में बड़े बदलाव के लिए एक तरह से कह सकते हैं एक क्रांति के लिए मैंने फतुहा विधानसभा जनरल सीट को चुना और मैं अभी तक साथ हजार से ज्यादा जनता से एक ही कर मिल चुका हूं. सभी लोगों ने एक स्वर में उनको कहा अब तो विधायक जी गेट पर आते ही नहीं हैं वोट मांगने. राज किशोर पासवान के जवाब से कंट्री इनसाइड न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर ने पुनः सवाल किया आप अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं, तब उनका जवाब था फतुहा विधानसभा निश्चित रूप से इतिहास लिखेगा.