इस साल देशभर में आज यानी 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है। प्रत्येक वर्ष वाल्मीकि जयंती आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाते हैं।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी देशवासियो को वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं दी. आज इस अवसर पर पर लखनऊ के सुप्रसिद्ध माँ चन्द्रिका देवी मंदिर के समीप करीब 300 वर्ष प्राचीन बक्शी का तालाब कठवारा स्थित ककरहा बाबा (शिव मंदिर) में वाल्मीकि जयंती के शुभअवसर पर वाल्मीकि रामायण और सुंदर कांड का पाठ कराया गया, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का सहयोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने मे रहा,
कार्यक्रम मे SDM (बक्शी का तालाब) नवीन चंद्र, तहसीलदार (BKT )विवेकानंद मिश्रा भी शामिल रहे, पंडित और ककरहा ग्रामीण वासियो ने बाल्मीक जयंती के अवसर पर ढोलक,मजीरा बजाकर हर्ष उल्लास के साथ बाल्मीकि रामायण और सुन्दर कांड का पाठ किया और प्रसाद वितरण भी हुआ | इस कार्यक्रम मे पहुंचें SDM (BKT) ने मुख्य मार्ग से मंदिर तक अधूरी रह गयी सड़क को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी ग्रामीणो को दिया. इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह, कमला शंकर सिंह, गोलऊ सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश सिंह समेत समस्त ककरहा ग्रामवासी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट -सौरभ निगम