आज पूरे देश में वाल्मीकि जयंती मनाई गई। महर्षि वाल्मिकी ने आदि काव्य रामायण की रचना की है और संस्कृत का पहला श्लोक लिखा। इनके जन्म दिवस को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आज लुधियाना मे जन मानस ब्लड सेवा सोसायटी की तरफ से वाल्मीकि जयंती के अवसर पर खीर का लंगर लगाया गया। खीर बाटने का यह आयोजन शहर के 33 फुटा रोड प्रीतम कॉलोनी मार्किट वार्ड नंबर 29 ग्यासपुरा मे पूर्वांचली नेता ए एन मिश्रा की मौजूदगी मे शुरु किया गया।
इस मौके पर जन मानस ब्लड सेवा सोसायटी के संचालक ठाकुर बन्टी पठानीया एव अरनव ठाकुर, संतोष कुमार, लखविंदर सिंह लक्खा, ठाकुर वरिंदर सिंह, सरवन चौधरी और जनमानस ब्लड सेवा सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शशिकान्त मिश्रा.