पटना : बिहार मुंगेर जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर हुए बवाल के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को पद से हटा दिया. इन दोनों अफसरों को हटाने के बाद तत्काल वहां नए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की नियुक्ति की गई. बिहार सरकार ने आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो और आईएएस रचना पाटिल को वहां का जिलाधिकारी बनाया है.
नए पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो काफी सख्त अधिकारी माने जाते हैं. आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो 2009 के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मानवजीत सिंह ढिल्लो को काफी तेजतर्रार अफसर माना जाता है. मुंगेर जिले में एसपी बनने से पहले इन्हें पटना में एसटीएफ के एसपी के रूप में तैनात किया गया था. मानवजीत सिंह ढिल्लो इससे पहले वैशाली में भी एसपी रह चुके हैं, जो एक बार काफी सुर्ख़ियों में आये थे.
आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो को जमीन से जुड़ा प्रशासनिक अफसर माना जाता है. पिछले साल जुलाई महीने में वैशाली के एसपी रहते इन्होंने अपने ही पुलिस महकमे के 3 अधिकारी समेत 66 पुलिसकर्मियों के ऊपर केस दर्ज किया था. बढ़ते अपराध के पीछे पुलिसवालों की लापरवाही बड़ा कारण मानते हुए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर ही कांड संख्या 634/ 19 के रूप में नगर थाने में केस दर्जर करवाया गया था. जिसमें 3 डीएसपी और 63 पुलसीकर्मी के नाम शामिल थे. बताया जाता है कि आईपीसी की धारा 409/34 के तहत यह कार्रवाई की गई थी.
निखिल दुबे.