पटना: बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के लिये 17 जिलो के 94 सीटो पर आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है.3 नबंबर को होने वाले मतदान में कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 1316 पुरूष और 146 महिला उम्मीदवार है. इस चुनाव में राजद ने 56 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है जबकि 31 सिटिंग सीट है. जबकि जद यू ने 30 के बदले 43 भाजपा ने 22 के बदले 46 कांग्रेस ने 07 के बदले 24 लोजपा ने 02 के बदले 52 रालोसपा ने 36 सी पी आई 4 सी पी एम ने 04 बसपा ने 33 और रांकपा ने 29 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है.
दूसरे चरण की प्रमुख सीटो में विरोधी दल के नेता और महागठबंधन के सी एम प्रत्याशी तेजस्वी यादव राघोपुर से और उनके बडे भाई तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव , मधुबन से सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह , नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , हथुआ से समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के अलावे प्लूरल्स पार्टी की सर्वे सर्वा पुष्पम प्रिया चौधरी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
जबकि पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर से ,बिहारी बाबू शत्रुध्न सिंहा के बेटे लव कुमार सिंहा पटना के बांकीपुर से और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय , परसा से , पूर्व राज्य.पाल निखिल कुमार के भतीजे राकेश कुमार पप्पू लालगंज से हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के बेटे कौशल किशोर राजगीर से और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी शिवहर से चुनाव मैदान में है.
निखिल दुबे.