बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है. लोगों का जमावड़ा आज अहले सुबह से मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में दिग्गज नेता भी वोटिंग के लिए बाहर आ रहे हैं. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अहले सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया है.
वहीं लोजपा प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी खगड़िया स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला है. बता दें कि आज पटना के भी 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने अपने गांव पहुंच कर अपने पत्नी और बच्चों के साथ वोट डाला. बहुजन मुक्ति पार्टी के फतव से प्रत्याशी राज किशोर पासवान ने इस लोकतंत्र के बड़े पर्व मतदान करें. राजकिशोर पासवान ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया फतुहा निकल पड़े.
डॉ संजीव की रिपोर्ट.