बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है. लोगों का जमावड़ा आज अहले सुबह से मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में दिग्गज नेता भी वोटिंग के लिए बाहर आ रहे हैं. इसी क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव मे जनता दल यूनाइटेड के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने अपनी पत्नी और बेटा -बेटियों के साथ मतदान किया है. इस दौरान बिहार की पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय और उनकी बेटियों ने कहा कि ” बिहार में सुरक्षा और विकास की जरूरत है. इसलिए बिहार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत है. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय सबसे पहले सुबह उठकर पूजा किया और पूजा कर मतदान करने के लिए अपने गांव निकल पड़े. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा इस बार दो तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.