बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के अलावा बिहार की एनडीए सरकार के चार मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होगा. लोजपा के बडा चेहरा और गोबिन्दगंज से विधायक राजू तिवारी भी भाजपा के सामने मैदान मे है। इनमें दो मंत्री बीजेपी के और दो जेडीयू के हैं. चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा. ये 94 विधानसभा सीटें 17 जिलों में स्थित हैं. इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव शामिल हैं.
तेजस्वी विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं. 31 वर्षीय तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने 2015 में बीजेपी के सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर अपनी पार्टी के लिए जीती.
सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था. बीजेपी ने इस बार भी सतीश कुमार को ही यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. मोतिहारी जिले मे शन्ति पुर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हूअ है. वही गोबिन्दगंज विधनसभा क्षेत्र मे सुबह से ही लोग चुनाव मे सामिल होने के लिए बढ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
वही गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी भी मैदान मे निर्दलीय उम्मीदवार मनजीत सिंह के साथ कांटे की टक्कर में हैं, बिहार चुनाव के समीकरण में अब देखना यह है कि बड़े चेहरे अपना सीट बचा पाते हैं या नहीं.
शशिकान्त मिश्रा.