जैसा कि हम सभी जान रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान भी हो चुका है। अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनेता जमकर प्रचार करने में जुट गएहे हैं। वहीं, इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने ईवीएम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोल दिया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि – ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है, बल्कि ‘एमवीएम’ है – ‘मोदी वोटिंग मशीन।’
बता दें कि राहुल गांदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे यह भी कहा कि – मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया गया, प्रधानमंत्री के दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है, वहीं राहुल गांधी ने एलजेडी प्रमुख शरद यादव की भी जमकर प्रशंसा की है।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर उठ रहे सवालों को बीच यह कह दिया है कि ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है, बल्कि ‘एमवीएम’ है – ‘मोदी वोटिंग मशीन।’ लेकिन इस बार बिहार में युवा आक्रोश में है। इसलिए, फिर वह चाहे ईवीएम हो या एमवीएम गठबंधन ही चुनाव जीतेगा।
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके… उन्होंने आगे चुनावी सभा में बताया कि ‘मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने किसानों को कहीं भी अनाज बेचने के लिए फ्री कर दिया है क्योंकि वे अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। मोदी जी मुझे बताएं, क्या किसान अपनी उपज को हवाई जहाज से बेचने जाएगा? या वह सड़क मार्ग से जाएगा? अगर उसे सड़क मार्ग से जाना है, तो बिहार में सड़कें कहां हैं…’
कांग्रेस नेता रांहुल की मानें तो पीएम मोदी ने लोगों को घर पहुंचने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया है… उनके दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा। हां, राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैली में एलजेडी प्रमुख शरद यादव की प्रशंसा जमकर की और कहा कि उन्हें वयोवृद्ध नेता से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के मुद्दे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि – कोरोना आता है, मोदी जी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि भाइयों-बहनों 22 दिन में हिंदुस्तान कोरोना को हरा देगा। उसके बाद कहते हैं 22 दिन में हराएंगे, एक काम करो थाली बजाओ। उसके बाद कहते हैं थाली ने काम नहीं किया, चलो मोबाइल की लाइट जलाओ।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.