बिहार चुनाव में मतदान का कार्यक्रम पूरा हो गया और अब इंतज़ार 10 नवंबर का है जब यह बात साफ हो जाएगी कि बिहार की जनता ने किसको अपना बिग बॉस बनाया है…
वहीं, नतीजों से पहले बिहार के हाव-भाव को देखते हुए एग्जिट पोल में जो बात सामने आ रही है वह यह है कि लालू वाद से बाहर निकलकर तेजस्वी यादव एक नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में ऊभर कर सामने आ रहा है।
बता दें कि एग्जिट पोल के ज़रिए जो नतीजे सामने आ रहे हैं उसमें तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं 44% के साथ वहीं नीतीश कुमार – 35% , चिराग पासवान – 7% , उपेंद्र कुशवाहा – 4% , सुशील कुमार मोदी – 3% और जीतन राम मांझी – 1%
एग्जिट पोल से यह बात साफ साफ हो गई है कि बिहार की 44% जनता ने तेजस्वी को अपना अगला मुख्यमंत्री मान लिया है। तेजस्वी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर और बिहार की जनता को सरकारी नौकरी का लालच देकर अपना वोट तो वह हासिल करते नज़र आ रहे हैं अब देखना यह है कि 10 नवंबर को परिणाम क्या आते हैं।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.