लुधियाना में सरकारी स्कूलों के शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर के 1467 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया और 372 सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 2625 विद्यार्थियों को टेबलेट्स दिए गए।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ने के लिए डीसी वरिंदर शर्मा, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक सुरिंदर डाबर, विधायक संजय तलवाड़, पार्षद ममता आशू, शिक्षा विभाग के सदस्य बचत भवन में एकत्रित हुई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान वर्ष 2020-21 के लिए मिशन शत प्रतिशत को भी लांच किया।
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से जिला लुधियाना के 107 स्मार्ट स्कूलों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। वहीं 38 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को 267 टेबलेट्स दिए गए। विद्यार्थियों को यह टेबलेट्स कोविड-19 के समय में डिजिटल एजूकेशन की तरफ बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला लुधियाना की अगर बात करें तो प्राइमरी के कुल 993 स्कूलों में से 964 स्कूल और अपर प्राइमरी के कुल 533 स्कूलों में 521 स्कूलों को पहले पड़ाव में स्मार्ट स्कूल में तबदील किया गया है। इस दौरान लुधियाना के साहनेवाल की सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल कर्मजीत कौर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि उनकी भर्ती पारदर्शी और योग्यता आधार पर हुई है।
इस मौके पर पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा भी रहे मौजूद।
निखिल दुबे, पंजाब संवाददाता