नेहरू वाटिका पार्क का होगा सुंदरीकरण,पार्क का देख-रेख भारतीय स्टेट बैंक करेगी.जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई।जिसमें नेहरू वाटिका को सुंदर बनाने पर चर्चा हुई। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि वर्षों से कंडम पड़े पार्क के लिए महासंघ हमेशा से संघर्ष करता आया है.
इस पार्क में 33 कंडम गाड़ियां विभागों द्वारा खड़ी कर दी गईं थी जिन्हें अभी तक नीलाम नहीं किया गया है जिससे सरकार की वित्तीय हानि हो रही है।पार्क को सुंदर बनाने के लिए महासंघ और स्टेट बैंक विभाग के स्टाफ के प्रयास से गाड़ियां हटवाकर कैम्पस की खाली जगह पर लगवा दी गईं हैं।अब इस पार्क का सुंदरीकरण भारतीय स्टेट बैंक,जवाहर भवन करेगी।इस पुनीत कार्य हेतु बैंक का आभार प्रकट किया गया।श्री पाण्डेय तथा श्री बच्चा के विभागों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कैंपस में गंदगी फैला रहीं कंडम गाड़ियों को तत्काल नीलाम किया जाए अन्यथा महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में अमित शुक्ला, शफीकुर्रहमान, आदिल सईद बबलू,उमंग निगम,अमित खरे,विजय श्रीवास्तव, रानी देवी आदि उपस्थित थे।
सौरभ की रिपोर्ट.
Related