लुधियाना पुलिस ने डंकी गैंग नामक एक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करके उसके सात सदस्यों को काबू किया है. जो हथियारों की नोख पर फैक्ट्री से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को मोबाइल और पैसा लूटने के लिए निशाना बनाते थे. इन अपराधियों के द्वारा ज्यादातर बहादुर के रोड, जस्सियन रोड, दाना मंडी, शिमलापुरी, डाबा क्षेत्र, गिल रोड, मोती नगर, में एक्टिव रहते थे.
आरोपियों को लुधियाना पुलिस के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एक खाली प्लॉट से काबू किया गया जिनके विरुद्ध थाना डिवीजन नंबर तीन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों पर लूटपाट करने का 28 अलग-अलग केस दर्ज है, जो पहले जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों से 7.65 बोर की पिस्तौल चार जिंदा कारतूस एक डमी पिस्तौल, एक एयर गन, चार तेज धार हथियार, 6 मोटरसाइकिल, एक ऐक्टिंवा, 7 मोबाइल फ़ोन बरामद किया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया आरोपी नशे करने के भी आती हैं, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलग-अलग जगहों से नकदी मोबाइल फोन और सोने की चेन इत्यादि लुटकर नशे की पूर्ति करते थे.
शशिकांत मिश्रा.