बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद पहली बार जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. जहां नीतीश कुमार तमाम नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके साथ ही बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी भााग ले रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तमाम विधायकों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया और विधायकों ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने इतिहास रच दिया. बाहुबली कहे जाने वाले विधायक अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा विपक्ष सिर्फ सपना देखता है और सपना ही देखेगा.
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा नीतीश कुमार जी विकास पुरुष है और उनको बिहार में विकास और सुरक्षा के नाम पर पूरे बिहार वासियों का प्रेम मुख्यमंत्री नीतीश को प्राप्त हुआ है, ऐतिहासिक जीत हुई है बिहार में पहली बार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द शपथ लेंगे और एनडीए के नेता चुने जाएंगे.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.
Related