बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है और बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार को एनडीए के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
16 नवंबर, 2020 को अपराह्न 4.30 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। वहीं, विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने खुद कहा कि – ‘वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन भाजपा के आग्रह पर पद को स्वीकार किया है…’
दूसरी ओर, भाजपा और जदयू विधायक दल की बैठक 15 नवंबर, 2020 को हुई जिसमें तारकिशोर प्रसाद को भाजपा और नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया और बस उसके बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर जा पहुंचे।
और तो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी सरकार गठन को लेकर नीतीश के घर पर बैठक की व बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.