राजनीतिक हलकों से बहुत बड़ी खबर आ रही है, जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बड़ा धमाका किया, अशोक चौधरी ने कहा बीजेपी शिर्ष नेतृत्व जल्द से जल्द चिराग पासवान को एनडीए गठबंधन से बाहर करें. चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड को हराने के लिए अपनी पार्टी लोक जनशक्ति के 142 प्रत्याशियों खड़ा किया. इसलिए तत्काल शीर्ष नेतृत्व को इस बात पर ध्यान रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी को तत्काल और त्वरित रूप से NDA से बाहर करना चाहिए.कंट्री साइड न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी तो दबाव की रणनीति करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सहित दो उपमुख्यमंत्री का पद ले लिया लेकिन जेडीयू का दबाव बीजेपी को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी को अगर बिहार में सरकार चलाना है तो नीतीश कुमार के इशारों पर नाचना होगा. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की बातों को अगर समझें तो आपको लगेगा कि सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं, अगर बीजेपी को सरकार चलाना है तो नीतीश कुमार के हर बात माननी होगी.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.