कौशलेन्द्र की रिपोर्ट /बिहार के ‘सुशासन बाबू’ केंद्रीय रेल मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री पद का सफर तय कर चुके हैं. वैद्य राम लखन सिंह के बेटे नीतीश कुमार का जन्म एक मई 1950 को पटना के बख्तियारपुर में हुआ था. पटना इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद आज एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है।नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. कांग्रेस और आरजेडी ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है .
नीतीश कुमार वर्ष 2000 से अब तक सात बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं.. पहली बार वह तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक मुख्य मंत्री रहे. सात दिन के बाद ही बहुमत नहीं होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक सीएम बने. इसके बाद उन्होंने 26 नवंबर 2010 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.दूसरे नंबर पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री के रूप में शपथ लिया।तीसरे नंबर पर भाजपा की रेणु देवी ने शपथ लिया. वहीं जेडीयू कोटे से पूर्व विस अध्यक्ष विजय चौधरी ने चौथे नंबर पर शपथ ग्रहण किया। बिजेन्द्र प्रसाद यादव पांचवे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली है।वहीं छठे नंबर पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शपथ ली है। वहीं मेवालाल चौधरी ने सातवें नंबर पर शपथ लिया है।शीला कुमारी आठवें नंबर पर शपथ ली हैं।वहीं संतोष सुमन ने नौवें नंबर पर शपथ ग्रहण किया। मुकेश सहनी दसवें नंबर पर,11 वें नंबर पर मंगल पांडेय ने शपथ लिया. अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने 12 वें नंबर पर शपथ लिया। रामप्रीत पासवान को 13 वें नंबर पर शपथ दिलाई गई। जीवेश मिश्रा चौदहवें नंबर पर शपथ लिया है.रामसूरत राय ने पंद्रहवें नंबर पर शपथ लिया।