विकास कुमार सिंह, सब एडिटर की रिपोर्ट. जे.पी. सेतु से उत्तर से दक्षिण की ओर खाली भारी वाहनों का परिचालन किया जाएगा। लोडेड भारी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। जे.पी. सेतु के दोनों छोर से हल्के वाहनों एवं बसों का परिचालन होगा। लोडेड भारी वाहन उत्तर से दक्षिण की ओर पूर्णतः वर्जित रहेंगे। इस संबंध में आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सारण एवं पटना सुनिश्चित करेंगे।परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांधी सेतु पर जाम की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके निराकरण के लिए आज की यह बैठक आहूत की गई है। इस समस्या के निराकरण के लिए पटना, वैशाली, सारण तथा भोजपुर जिले को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वर्तमान में महात्मा गाँधी सेतु पर पूर्वी लेन पर कार्य प्रारम्भ होने के कारण पटना के आसपास जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके निदान हेतु अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग द्वारा कुछ सुझाव दिये गये जिससे महात्मा गाँधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।