जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के साथ हुई भारतीय सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में आ गए हैं. पीएम मोदी ने मामले को लेकर एक समीक्षा मीटिंग बुलाई. खास बात है कि इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल रहे. सरकारी से सूत्रों से जानकारी मिली है कि 26/11 की बरसी पर आतंकवादी कुछ बड़ी अनहोनी की प्लानिंग कर रहे थे.सरकारी सूत्रों का कहना है कि जम्म-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में मारे गए चार आतंकी 26/11 हमले की बरसी पर कुछ बड़ी घटना की साजिश कर रहे थे. गुरुवार सुबह यहां आतंकवादी सेवफल के ट्रक में छिपकर जा रहे थे, लेकिन भारत के मजबूत इंटेलीजेंस की बदौलत आतंकियों की कोशिश नाकाम हो गई. गौरतलब है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी होती रही.सुरक्षाबल बेन टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इतने में ही आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए और सुबह 5 बजे एनकाउंटर शुरू हो गया.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.