दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है और इस पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। वहीं, देश की राजधानी में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े बढ़ रहे हैं और हालात यह हो गए हैं कि दिल्ली का संक्रमण अब एनसीआर के इलाकों पर भी असर दिखाने लगा है। साथ ही नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े दहशत की दस्तक दे रहे हैं।
दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 8 हजार 159 तक जा पहुंची है। यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण एनसीआर में भी महामारी के फिर से पांव पसारने की आशंका बहत अधिक बढ़ गई है।
जारी आंकड़ों को देखें तो नोएडा में इस समय कोरोना के 1400 से अधिक एक्टिव केस हैं। यही नहीं, नोएडा में अभी तक कोरोना के 21,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग भी लगातार जा रही है।
दिल्ली में कोरोना के इस बढ़ते रफ्तार को देखते हुए इससे बचाव के रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं… वहीं, इलाज के लिए अस्पतालों में आईसीयू और दूसरी सुविधाओं पर काम लगातार जारी है।
आपकी जनकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में ना सिर्फ कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, बल्कि कोरोना से मरने वालों की तादाद भी रिकॉर्ड तोड़ रही है, जिस कारण दिल्ली के श्मशान घाटों में चिताएं जलाने के लिए वेटिंग चल रही है, तो कब्रिस्तानों में भी यही हाल है।
प्रिया की रिपोर्ट.