उग्रवाद को हराने वाला और असम में शांति स्थापित करने वाला एक प्रशासक कोरोना से हार गया.असम के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, कोरोना से हारे तरुण गोगोई.असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन हो गया है. 84 साल के तरुण गोगोई कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी.असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमानता बिसवा सरमा ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन की जानकारी दी है. पिछले दिनों करना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी.असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खुद अपने कई कार्यक्रम रद्द करके गोहाटी लौट कर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली थी. तरुण गोगोई का जन्म 1 अप्रैल 1936 को असम में हुआ था. उनके पिता डॉक्टर थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया.