जम्मू कश्मीर, ब्यूरो: जम्मू कश्मीर मे सरहदों की रक्षा कर रहे, भारतीय सेना ने वीरवार को जोश के साथ संविधान दिवस मनाया। बर्फीले रेगिस्तान लद्दाख के सियाचिन से लेकर जम्मू में सेना के जवानों व अधिकारियों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
कारगिल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सैनिकों ने संविधान दिवस पर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान जवानों ने शपथ ली कि वे हर हाल में देश की एकता, अखंडता को बरकरार रखने के लिए बुलंद हौंसले से काम करते रहेंगे। सेना के साथ जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल, अन्य सुरक्षाबलों ने भी संविधान दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भारतीय संविधान में अपना विश्वास जताने के साथ देश के लिए हर कुर्बानी देने का भी दम भरा।
जम्मू कश्मीर स्टेट काउंसिल फार एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेकेएससीईआरटी) की ओर से वीरवार को संविधान दिवस मनाया गया। एससीईआरटी में इस दिवस का आयोजन डायरेक्टर प्रोफेसर वीना गुप्ता के दिशानिर्देश पर किया गया जिसमें ज्वाइंट डायरेक्टर एचआर पखरु व समस्त स्टाफ सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। उन्होंने देश हित में कार्य करने के लिए स्टाफ को संविधान की शपथ दिलाई।
निखिल दुबे.