चारा घोटाला के चार मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 27 नवंबर, 2020 को रांची उच्च न्यायालय में एक बार फिर से सुनवाई टल गई है। बता दें कि इस मामले पर अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर, 2020 को होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं, शेष तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है लेकिन चौथे मामले में जमानत ना मिलने की वजह से वह जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि उन्हें इस मामले में जमानत मिल जाएगी तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे और वह पिछले तीन साल से जेल मे बंद हैं।
दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार का कहना है कि ‘जमानत याचिका की सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर, 2020 है। हमें निचली अदालत से लालू प्रसाद जी के आधी सजा से संबंधित रिकॉर्ड लाने और आगे की दलील देने से पहले उन्हें सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है…’
बताते चलें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का फिलहाल रांची रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है और वो चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में आरोपी पाए गए हैं। हालांकि, इनमें से तीन मामलों में लालू को कोर्ट की तरफ से जमानत दी जा चुकी है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.