लुधियाना: जिले मे कोरोना वायरस के खतरे को दुबारा फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार अस्पतालो के साथ मिलकर लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। वही पंजाब सरकार मे कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने आज सिविल सर्जन कार्यालय लुधियाना से एक कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा, ए.डी.सी. (डी) संदीप कुमार, पार्षद श्रीमती ममता आशू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यह वैन लुधियाना में कोरोना महामारी को लेकर लोगो को जागरुक करेगा। इस वैन का मुख्य उद्देश्य यही है, की लुधियाना के नागरिकों को कोविड -19 के बारे में जागरूक करेगी। देश मे कोरोना का खतरा दुबारा से बढने लगा है। कोरोना की संभावित दूसरी लहर जो आने वाले महीनों में ज्यादा खतरा उतपन करे उससे बचाव के लिए पहले ही कदम उठाए जा रहे है। पंजाब सरकार ने सतर्कता के मद्देनजर राज्य मे रात का कर्फ्यू लगा दिया है। इस मौके पर लुधियाना जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने शहरवासियों से अपील की कि अगर वह अपने परिवार को कोविड-19 के प्रभाव से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है। वही इस मौके पर लुधियाना सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार बग्गा ने कहा की जागरुकता जरुरी है। श्री बग्गा ने बताया की सरकार द्वारा कोरोना के सुरु से ही लगातार लोगों को विभिन माध्यमो से जागरुक किया जाता रहा हैं।
लेकिन कुछ लोग सरकारी निर्देशो का पालन बिल्कुल भी नही कर रहे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार बग्गा ने जिला वासियों से अनुरोध किया की कृपया घर पर रहे और पंजाब सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन करे।
श्री बग्गा ने बताया की अगर लोगो ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो कोविड-19 के दुसरे पड़ाव मे हमे एक बुरा दौर देखने को मिलेगा।
निखिल दुबे.