लखनऊ,28 नवम्बर।
विद्युत सुरक्षा निदेषालय मिनिस्टीरियल एसोसिएषन का द्विवार्षिक अधिवेशन जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ कार्यालय में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में एक बार फिर सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को प्रान्तीय अध्यक्ष और अरूण कुमार वाजपेयी को महामंत्री चुना गया। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर क्रमशः सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और अरूण कुमार वाजपेयी का आठवी बार निर्वाचन हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार बच्चा महामंत्री जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ और पर्यवेक्षक रामराज दुबे अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ्ज्ञ की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, अरूण कुमार वाजपेयी महामंत्री, अमित कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,समीर त्रिपाठी संयुक्त मंत्री,सुनील कपूर कोषाध्यक्ष, सिराज मोहम्मद सिद्धकी सप्रेक्षक और सावन कुमार, सुजीत कुमार, श्रीमती सुशीला परिहार,संजीव कुमार श्रीवास्तव, रवीन्द्र नाथ दीक्षित और पवन कुमार गौड़ को प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त सर्व सम्मति से श्रीमती जया चैहान को प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
चुनाव के उपरान्त जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने अधिवेशन के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए संगठन बनते है। कर्मचारी संवर्ग का अपने संगठन के प्रति स्नेह ही संगठन को मजबूत करता है। महासंघ सैदव आपके साथ था और रहेगा। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और अधिवेशन के मुख्य अतिथि रामराज दुबे ने कहा कि कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन की अहम भूमिका रहती है। संगठन की ताकत उसके सदस्य है। ऐसे में पदाधिकारियों के साथ सदस्यों को भी संगठन की गरिमा को बचाए रखने का दायित्व निभाना चाहिए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर प्रान्तीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और निदेशालय तथा शासन स्तर पर लम्बित मांगों के लिए संघर्ष कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार बच्चा ने किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के मंत्री आकिल सईद बबलू आदि मौजूद रहे।
सौरभ निगम की रिपोर्ट.