हर हर महादेव के नारे से पीएम ने शुरू किया सम्बोधन काशीवासियों को भोजपुरी में दी बधाई.खास कर कार्यक्रम से जुड़े रोहनिया,कपसेठी आदि स्थानों का भी जिक्र किया।देव दीपावली व गुरुनानक जयंती के प्रकाशोत्सव पर्व की भी दी बधाई.पीएम ने अपनी पहली काशी जनसभा के दौरान हंडिया से राजातालाब आने पर हाइवे पर होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए 70 किमी से ज्यादा के इस सफर को आसान बताया.कांवड़ यात्रा के दौरान सिक्स लेन से आमजनों को होने वाली परेशानियों के निजात की बात कही.काशी के सुंदरीकरण व कनेक्टिविटी का भी ज़िक्र करते हुए आजादी के बाद से बनारस में इतना विकास कार्य कभी नही हुआ.पिछले 6 वर्षों में बनारस में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं को पूर्ण किया गया और कुछेक पर कार्य जारी है।रेलवे की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई।रिंग रोड फेज टू सुल्तानपुर,लखनऊ, आजमगढ़ की यात्राएं आसान होंगी।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.