एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर आए दिन भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगते रहा है और इसको लेकर खुद ओवैसी ने यह बात कही कि – ‘मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं…’
एआईएमआईएम नेता का कहना यह भी है कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं। और तो और उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी ने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की।
ओवैसी की मानें तो – ‘बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। भाजपा कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है।’
ओवैसी ने आगे यह भी कहा कि – ‘यानि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात तो अब जनता तय करेगी।’
वहीं, दूसरी ओर अमित शाह ने 29 नवंबर, 2020 को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हैदराबाद में बाढ़ आई तो ओवैसी भाई और टीआरएस कहां थी… तो अमित शाह को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘अमित शाह के जो सलाहकार हैं वह बिल्कुल बहरे और अंधे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की राहत बांटी। असदुद्दीन ओवैसी रोज घुटनों तक गहरे पानी में फिर रहा था। हमारे पास इसके विजुअल भी हैं। हम लोगों की जान बचा रहे थे। हमने मुख्यमंत्री से मिलकर हर घर को 10 हजार रुपये दिलवाए।’
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.