वाराणसी 30 नवम्बर 2020 , दिन सोमवार ।एशियन सहयोगी संस्था इंडिया वाराणसी के तत्वधान में सुरक्षित बचपन के अंतर्गत लता धनीपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पोषण सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री सर्वेश कुमार मिश्र तथा कार्यक्रम अधीक्षक श्री यहूशापथ शिवपुरी की उपस्थिति रही। उनके द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में चर्चा किया गया । वर्तमान समय में जो महिलाएं गर्भवती है उन्हें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने गर्भ में पल रहे शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषय में सचेत एवं जागरूक किया गया । प्रसव के समय उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो वह एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे । इसी लिए इन बातों को समझना आवश्यक है । महिलाएं हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होती है । जरूरी है महिलाएं पौष्टिक आहार का सेवन करें । महिलाओं को जागरूक करने के लिए संस्था का एक छोटा सा प्रयास है । जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण जैसे गंभीर विषय पर जागरूक किया जा सके जागरूकता के क्रम में महिलाओं को बताया गया कि नियमित पोषण आहार ग्रहण करना, टीकाकरण के विषय में,स्वच्छता के विषय,जागरूक तथा स्वच्छता के विषय में महिलाओं को तथा भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के विषय में सावधानी और बचाव के विषय मे , उन्हें बताया गया कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना उनके लिए बहुत ही जरूरी है वितरण के दौरान महिलाओं को चना और सोयाबीन, दूध, बॉर्नविटा,साबुन, तेल, वैसलीन आदि का वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में 40 महिलाओं सहित संस्था के अन्य कार्यकर्ता रिमझिम देवी, फूलन देवी, अमित क्लेमेंट,रोमा उपस्थित रही ।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.