अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे बड़ी पटनदेवी पटना में बाल कलाकार लाडो बाणी पटेल का मुंडन समारोह आयोजित हुआ । कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बड़ी पटनदेवी मंदिर में बाल कलाकार लाडो बाणी पटेल का मुंडन समारोह वरीय महँथ विजय शंकर गिरी जी के सानिध्य में पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न कराया गया । इस शुभ अवसर पर लाडो के नाना इंदरजीत प्रसाद,नानी ललिता देवी, मामी पूजा देवी, मामाजी चन्दन पटेल, लाडो की मौसी और लाडो की माँ ने लाडो को सोने का चेन दिया । सोशल ऐक्टिविस्ट गौतम दता,गोलू केसरी, पल्लवी नारायण के साथ अनेक फैन्स मौजूद रहे। मुंडन संस्कार के बाद गुरुद्वारा मे माथा टेका गया और लाडो ने गंगा दर्शन भी किया. बताते चलें कि लाडो की माँ ही लाडो को पिता का भी प्यार देती है और पिता की कमी महसूस नहीं होने देती है.इस अवसर पर बाणि पटेल के परिवार जनों सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं सभी ने बाणि को सफल और चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बानी के माता ने सभी गणमान्य और उपस्थित रहे सभी को धन्यवाद दिया.