लुधियाना मे मसीही भाईचारे की तरफ से वार्ड नंबर 1 न्यू अमन नगर में एंथनी मसीह (महासचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, पंजाब) की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन, बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पंजाब सरकार) पहुंचे जिनका मसीही भाईचारे की तरफ से स्वागत किया गया। समारोह में एंथनी मसीह, पास्टर प्रकाश पीटर (प्रेसिडेंट लुधियाना पास्टर एसोसिएशन) व् मसीही भाईचारे द्वारा कोविड-19 के शुरूआती दौर से अब तक जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए मुहम्मद गुलाब को विशेष रूप से सन्मानित किया गया।

मसीही भाईचारे की समस्याओं को सुनते मोहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन, बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पंजाब सरकार)
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुहम्मद गुलाब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी विशेष धर्म के हित में न होकर हर धर्म और हर वर्ग के लोगों के साथ आरम्भ से है और हर वर्ग, धर्म के लिए विशेष योजनाएं और सुविधाएँ पारित की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट द्वारा जो दायित्त्व उनको सौंपा है, वह उसका तनदेही के साथ निर्वाह करते रहेंगे। इस अवसर पर एंथनी मसीह (महासचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, पंजाब) और पास्टर प्रकाश पीटर (प्रेसिडेंट लुधियाना पास्टर एसोसिएशन) ने कहा कि मुहम्मद गुलाब प्रवासियों के लिए एक योद्धा के रूप में उस समय आगे आये और जब प्रवासी भाईचारे के सामने जीवन की आस लगभग शून्य हो गई थी। उन्होंने न सिर्फ मदद की बल्कि सभी को उनके गंतव्य तक भी पहुंचाया।
उन्होंने मुहम्मद गुलाब से वार्ड में आ रही मुश्किलों बारे मे विचार विमर्श किया गया और आग्रह किया कि मसीही भाईचारे को अंतिम रस्मों के लिए व्यक्ति को दफनाने के लिए भूमि के आभाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसकों ध्यान में रखते हुए सरकार उनकी समस्या का समाधान करे। इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब ने मसीही भाईचारे को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक ही उद्देश्य है जनतक सेवा और इसकी पूर्ति के लिए वह सभी वर्गों के साथ जमीनी स्तर से जुड़ कर उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे।
इस मौके पर एल्क मसीह, मैंगा मसीह, अरुण वैद, अनिल खटवाल, गुलज़ार मसीह, अश्वनी अटवाल, कृशन प्रजापति, मोहम्मद जहांगीर, रहमान त्यागी, गगन अरोड़ा, मोहम्मद अशरफ़, मोहम्मद निराले एव अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शशिकान्त मिश्रा.