एशियन सहयोगी संस्था इंडिया वाराणसी के तत्वधान में दिनांक 1 दिसंबर 2020 को खरबूजा सहीद नदेसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई की अधिकारी श्रीमती निरुपमा सिंह जी की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत कर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निरुपमा सिंह जी के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति के विषय में तथा उसके उद्देश्य के को प्रकट किया गया, कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए जिससे वह अपने अधिकार को जाने और समझे और अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही हमेशा प्रयत्नशील रहे इसके साथ ही महिलाएं को विश्व एड्स दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया, कि इसके बारे में जानना और इस विषय में चर्चा करना कोई शर्म की बात नहीं होती । हमें जागरूक होना हैं कि इस विषय को कैसे समझना होगा तथा इसके लक्षण और बचाव के विषय में भी महिलाओं को बताया साथ ही भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम में लगभग 40 महिलाओं की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का आयोजन संस्था अधीक्षक यहुशापथ शिवपुरी द्वारा एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं रिमझिम देवी, रोमा फिलिप्स , परिनिता फिलिप्नोस नोवेल जी की उपस्थिति रही।
सियाराम मिश्रा, उप संपादक की रिपोर्ट.