हिमाचल/निखिल दुबे : बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सनी देओल के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे हैं।
भाजपा सांसद सनी देओल ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा जो लोग उनसे संपर्क में आए हैं कृपया वह अपने आप को आइसोलेट कर जांच करवा ले। सनी देओल ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है।
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
64 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता देओल ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाई थी, वह कुल्लू जिले के मनाली के पास एक फार्महाउस में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। स्वास्थ्य सचिव ने कुल्लू चीफ मेडिकल ऑफिसर से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि सनी देओल और उनके कुछ दोस्त मुम्बई के लिए रवाना होने का प्लान बना रहे थे इस बीच मंगलवार को एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
बताया जा रहा कि सनी देओल का हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता रहा है। अकसर वो अपना समय बिताने के लिए मनाली आते रहे हैं। इस बार भी कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए वो मनाली आए।
इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ आए थे लेकिन कुछ समय पहले ही वो यहां चले गए। हालांकि, अब बॉलिवुड एक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में अभी उन्हें कुछ दिन अभी यहीं पर रुकना पड़ सकता है। फिलहाल डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं।