मोतिहारी डीएम ने अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। गर्भवती महिला की मौत मामले मे लापरवाही बरतने वाले दो अस्पताल कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चयनमुक्त व एक ए.एन.एम व लिपिक को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक से रोस्टर का अनुपालन नहीं कराने को लेकर दोषी पाते हुए स्पष्टीकरण मांग गया है। वही लेबर रूम प्रभारी को अन्यत्र ट्रांसफर का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को अनुमंडलीय अस्पताल में गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर चौबे टोला के अमीरीलाल की पत्नी पूनम देवी का प्रशव के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार अरेराज एसडीओ, डीएसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित किया गया जो परिजनों के आरोप की जांच करेगा। जांच टीम को प्रसव कक्ष में महिला मरीज की मौत मामले में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का पता लगा जिसके बाद जांच टीम की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की गई हैं।
अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आने के मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने लेबर रूम में तैनात ममता शिवकली देवी व अनिता देवी को चयनमुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। वही ए.एन.एम मंजू कुमारी को निलंबित करते हुए चयनमुक्त के लिए स्पष्टीकरण का मांग किया गया है। वही प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रबंधक अनिल झा से रोस्टर का अनुपालन नहीं कराने को लेकर स्पष्टीकरण मांग गया हैं।
निखिल दुबे.