पूरा देश जहां कोरोना की महामारी को लेकर परेशान चल रहा है तो वहीं वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा एलान कर दिया है।
दरअसल, सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने भाग लिया। व साथ ही विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही और बताया की कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आने की संभावना है।
हांलाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का साफ संकेत दे दिया है कि वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को दी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने आगे यह भी कहा कि आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की मानें तो कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद ही टीकाकरण का काम जोरों-शोरों से शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्यों के साथ चर्चा जारी है। अच्छी बात यह है कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे। वहीं, एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है जो टीके के स्टॉक और वास्तविक समय की जानकारी देगा।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.