” दिव्यांग बच्चों में गर्म कपडों का वितरण, सोमवार को दोपहर में एशियन सहयोगी संस्था इंडिया वाराणसी के देख- रेख में दिव्यांग गरीब बच्चों में गर्म कपडों एवं कम्बल का वितरण सिगरा चाइल्डलाइन वाराणसी में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट राहुल राज रहे । संस्था के अधीक्षक श्री यहूशाफत शिवपुरी द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया । स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि एवं अधीक्षक द्वारा सभी बच्चों में गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण किया गया । संस्था द्वारा 20 बच्चों को ठंड के मौसम से बचने के लिए गर्म कपड़े एवं उलेन कंबलो का वितरणा कराया गया । बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि बच्चे कभी भी अपने आप में निराशा की भावना उत्पन्न न होने दे । क्योंकि परिस्थितियां ही हमें समस्या से लड़ने की सीख देती हैं । हमें सदैव ध्यान देना चाहिये कि परिस्थितियों से हमे शिख लेना चाहिए न कि निराश होना चाहिए । हमेशा हौसला और हिम्मत रखना चाहिए । ईश्वर हमेशा सच्चे मेहनत करने वालों के संग रहता है। इन्हीं के साथ द्वारा उपस्थित लोगों को एवं दिव्यांग बच्चों को रोमा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया कि बड़े धैर्य और उत्साह के साथ वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से रिमझिम देवी , यहुशापथ शिवपुरी रहे ।
सियाराम मिश्रा, उप संपादक