“EW”इंडिया स्कूल रैंकिंग में बिहार का नम्बर एक स्कूल बना पटना का “श्री राम सेन्टेंनियल स्कूल”/श्री राम सेन्टेंनियल पटना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. दूसरे स्थान पर -नोट्रेडम अकेडमी पटना, तीसरे स्थान पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल पटना, चौथे स्थान पर आचार्य श्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन पटना आया. “EW” का कार्य भारत के बेहतर शिक्षण संस्थानों को पता लगा कर, गुणवत्ता परखने और रैंक देने लिए इस संस्थान की स्थापना की गई.
स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता जोशी सहित सभी शिक्षिकाओं को स्कूल प्रशासन की तरफ से निदेशक विकास कुमार सिंह, निदेशक सुनील कुमार सिंह और निर्देशक अरुण कुमार सिंह ने बधाई दी. इस कोरोना महामारी में भी प्रिंसपल स्मिता जोशी के नेतृत्व सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओ ने कड़ी मेहनत करते हुए सभी छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाया और पुरजोर मदद किया.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.