बिहार मे हाल ही मे समाप्त हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश मे पंचायत चुनाव को लेकर तैयारिया शुरु हो गई हैं। उम्मीदवारो ने चुनाव को लेकर अभी से ही रणनीति बनने शुरु कर दिए हैं। प्रदेश मे युवा को ही जनता अपना जनप्रतिनिधि बनाने के पक्ष मे हैं। जिसको लेकर मोतिहारी जिला के 16 संग्रामपुर से इस बार जिला परिषद चुनाव मे युवा उम्मीदवार के रुप मे समाज सेवक अजित सिंह आगे आए हैं। आपको बता दे अजित हमेशा से समाज के लिए काम करते रहे है। कोरोना महामारी मे अजित सिंह के द्वारा लगातार जरूरतमंदों को लिए राशन देने का काम किया गया। अजित सिंह ने मौजूदा जिला पार्षद के बारे मे बताते हुए कहा की उनको सिर्फ वोट के समय ही देखा जाता है, उसके बाद फिर जिला पार्षद जी का दर्शन नही होता। 7 पंचायत मे अभी तक कोई भी काम नही हुआ जिला पार्षद जी द्वारा। बता दे बाढ हो या फिर कोरोना अजित लगातार जनता की सेवा मे लगे रहे। हमसे बात करते हुए युवा प्रत्याशी अजित सिंह ने बताया की उनके लिए मुद्दा यही है की हर एक पंचायत भ्रष्टाचार मुक्त हो, जनता का हक जनता को मिले, युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन किया जाए।
रंजय कुमार.