कनाडा की छोटी बाहुबली : सात साल की उम्र में उठाया 80 किलो वजन, दो साल कर रही अभ्यास।कहते हैं कि अगर आपने किसी चीज को ठान लिया तो उसे पूरा करके ही मानते हैं। इसी जिद्द में कई लोग ऐसा काम कर जाते हैं, जो लोगों की सोच से भी परे होता है। ठीक ऐसा ही एक कारनामा कनाडा की रोरी वैन उल्फ ने किया है। रोरी ने महज सात साल की उम्र में 80 किलो का वजन उठाकर दुनिया की सबसे शक्तिशाली बच्ची बनने का गौरव हासिल किया है।रोरी ओटावा की रहने वाली हैं और मात्र पांच साल की उम्र से वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। दो साल की ट्रेनिंग लेने के बाद रोरी ने ओलिंपिक वुमन्स बार में स्नैच में 32 किलो, क्लीन एंड जर्क में 42 किलो, स्क्वाटिंग में 61 किलो और डेडलिफ्ट में 80 किलो का वजन उठाकर लोगों को हैरत में डाल दिया और आकर्षण का केंद्र बन गई।रोरी का कहना है कि उन्हें मजबूत होना पसंद है। मजबूत होने पर मुझे और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। मैं मुकाबले से पहले और बाद में बहुत ज्यादा नहीं सोचती हूं। रोरी की यह कलाकारी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है।
अनूप की रिपोर्ट.