प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि नए कानून कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार करने वाले हैं और इससे किसानों, खासकर छोटे किसानों को लाभ मिलेगा.
नए कृषि काननों के खिलाफ जारी किसानों आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘कृषि क्षेत्र और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज हो, इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं. अब सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं. इन सुधारों के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा. इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है.’
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.