लुधियाना ताजपुर रोड इलाके में लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान सरगना अनुज, गुरुदेव सिंह, अर्शदीप सिंह, जसविंदर सिंह, और नरिंदरजीत के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, 12 मोबाइल फोन और हथियार बरामद हुए हैं। जांच अफसर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं।
सूचना के आधार पर सेंट्रल जेल के पीछे से आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना 7 में केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां से 2 दिन के रिमांड पर आरोपियों को भेजा गया हैं।
आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह ताजपुर रोड इलाके में अक्सर वारदात करते हैं। रात को काम से घर लौटने वाले और फोन पर बात करते लोगों से मोबाइल झपट लेते हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना अनुज है, उस पर और बाकी साथियों पर कई पर्चे हैं, उसका रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद मोबाइल को बेचकर उनसे नशा खरीदते थे। और नशे के लिए ही वह सारी वारदातें करते थे।
पंजाब संवाददाता/निखिल दुबे