केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के द्वारा ब्याज में छूट दे रही है. बता दें सरकार इस योजना की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाने जा रही है. इसकी घोषणा फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में की जा सकती है. फिलहाल यह योजना 31 मार्च, 2021 तक है. अगर आपने अब तक का फायदा नहीं लिया तो 31 मार्च 2021 तक ऐसा कर सकते हैं. इससे नया मकान या फ्लैट लेने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. ब्याज के रूप में उनको लाखों रुपए की बचत होगी.योजना का लाखों लोगों को मिलेगा फायदा.इस योजना के अंतर्गत पहली बार घर खरीदने वालों को होम लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. सूत्रों के अनुसार बजट तैयारी को लेकर हो रही बैठक में इस बात को लेकर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है कि कोविड संकट के विस्तार को देखते हुए यह जरूरी है कि इस स्कीम की अवधि को बढ़ाया जाए जिससे कम आय वालों के साथ साथ रियल सेक्टर वालों को भी फायदा मिले.बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है. इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. यह केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर्ड स्कीम है. इसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है.रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे भरकर क्लिक करें, जिसके बाद डेटा सामने आ जाएगा.रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो एडवांस सर्च पर क्लिक करें.फॉर्म भरें. सर्च पर क्लिक करें.नाम लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्योरा दिखाई देगा.किस आय वर्ग को किस वर्ग में सब्सिडी3 लाख तक सालाना इनकम वालों को ews सेक्शन 6.5 प्रतिशत सब्सिडी3 लाख से 6 लाख सालाना आय वालों को LIG 6.5 प्रतिशत सब्सिडी.6 लाख से 12 लाख सालाना आय वालों को MIG1 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी12 लाख से 18 लाख सालाना आय वालों को MIG2 सेक्शन में सब्सिडी का लाभ मिलता है 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडीइन्हें होगा फायदा.1. पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पहले से है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं2. किसी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार जरुरी है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.